RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर के सादुल सिंह सर्कल के पास शांति टॉवर का है। जहां एसके बेल्ट की दुकान पर छापा मारकर मल्टीनेशनल कंपनियों के नकली सामान जब्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि, पुलिस ने टाईटन कंपनी की 61 घड़ी, फास्टट्रैक की 151 घडी और 40 चश्में सहित कुल 252 नग जब्त किए है। कोटगेट थाना पुलिस ने दुकान के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।