Dr. Bhimrao Ambedkar
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बाड़ेला गांव से समाज में तनाव फैलाने की एक गंभीर घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गांव में स्थापित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के बोर्ड को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़कर सार्वजनिक शौचालय के पास फेंक दिया।
यह घटना 23 अप्रैल की रात की बताई जा रही है। बाड़ेला निवासी मातीराम पुत्र रामूराम मेघवाल की शिकायत पर बोडला निवासी मूलाराम पुत्र भीयाराम एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। परिवादी के अनुसार, आरोपितों ने बाबा साहेब अंबेडकर का बोर्ड तोड़कर न केवल उसे अपमानित किया बल्कि समाज में द्वेष व वैमनस्य फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर भी इस घटना का प्रचार-प्रसार किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।गौरतलब है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत रहे हैं, जिनके आदर्शों का अपमान करना एक गम्भीर अपराध माना जाता है।