Bikaner/बीकानेर – 1 फरवरी 2025
यह घटना बीकानेर जिले के पूगल के 3 आरएमडी रामड़ा है। जहां 31 जनवरी की रात को मारपीट कर नकदी छीनी। इस सम्बंध में पूगल पुलिस थाने में 3 आरएमडी निवासी रामेश्वरलाल पुत्र उदाराम जाट ने गणेशाराम, मनोज, श्रवणनृसिंह, डूंगर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, आरोपियों ने मेरी गाड़ी को टक्कर मारकर मारपीट करी है। ओर साथ ही, 1700 रूपए छीन कर भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।