Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आए मवेशियों की हुई मौत…
Image

बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आए मवेशियों की हुई मौत…

Bikaner/बीकानेर – यह घटना बीकानेर जिले के खारा गांव की हैं। जहां सुबह 10:30 बजे भेड़-बकरियों को चराते हुए, लूणकरणसर से बीकानेर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन की पटरियां भींवसिंह के खेत से होकर गुजरती है। भागादौड़ में कुछ भेड़-बकरियां पटरियों पर चली गईं और तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई।

हादसे में 39 भेड़, 15 बकरियां और एक गधे सहित 55 मवेशियों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी बीकानेर के आदेश पर हल्का भू निरीक्षक अनवर अली ने मौके पर पहंचकर फर्द रिपोर्ट तैयार की है। भाजपा बीछवाल मंडल के महामंत्री गजेसिंह ने विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल से फोन पर वार्ता कर पीडि़त को मुआवजा दिलाने की मांग करी। साथ ही, दो बार जिला कलेक्टर से वार्ता करी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *