Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • अनुपगढ जिले में छतरगढ तहसील को शामिल न करने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन…
Image

अनुपगढ जिले में छतरगढ तहसील को शामिल न करने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन…

सरकार आमजन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए छतरगढ को बीकानेर जिले में रखे- डॉ विश्वनाथ मेघवाल

राष्ट्रदीप न्यूज बीकानेर- आज छतरगढ में खाजुवाला पुर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल की अध्यक्षता में छतरगढ रेस्ट हाउस में बैठक हुई जिसमें छतरगढ के प्रमुख लोग व्यापार मण्डल जनप्रतिनिधि शामिल हुए सभी ने एक स्वर में मांग की हम नवसृजित जिले अनुपगढ में शामिल नहीं होना चाहते हम बीकानेर जिले में रहना चाहते हैं उसके बाद सभी प्रमुख लोगों सामाजिक संगठनों व भाजपा के बैनर तले उपखण्ड अधिकारी छतरगढ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पुर्व विधायक खाजूवाला डॉ विश्वनाथ मेघवाल के नेतृत्व में सौंपा गया डॉ मेघवाल ने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैंने जिला कलेक्टर व संभागीय आयुक्त के नाम मुख्यमंत्री के ज्ञापन सौंपा था आज छतरगढ के लोगों की भावना के अनुरूप हम मांग करते हैं कि छतरगढ को बीकानेर जिले में ही रखें सरकार को जन भावनाओं के अनुरूप निर्णय करना चाहिए नहीं तो हम बड़ा आन्दोलन करने को मजबुर होंगे।


ज्ञापन मे मंडल अध्यक्ष राजू राईका ,वीरेंद्र सिंह,माधो सिह,नारायण खिलेरी,दिनेश चाडंक, राजेंद्र चौहान ,जुगल किशोर राठी, सुरेंद्र सिंह, नंदू सुथार ,अनोपाराम सिल्लू ,धर्माराम मेघवाल ,विमल पारीक, मोडाराम सुथार ,बलवीर मेघवाल ,कुंभाराम मेघवाल ,मामराज मेघवाल, तिलकधारी रंगा,नारायण सोनी ,नेतराम नावरिया ,मांगीलाल नाई ,भंवर सुथार, करतार सिंह ,मान सिंह, हरि सिंह, शेर सिंह, रामजी नाई ,रामदेव शर्मा ,भानु सिंह ,लक्ष्मी नारायण आचार्य ,सुरजाराम नाई,रामरख चौधरी ,पुखराज नावरिया,सौरभ राठी,गुमान सिह,मुकेश शर्मा सहित प्रमुख लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *