RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के जसरासर है। जहां बाइक की टक्कर से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बीरबलराम जाट निवासी जसरासर ने बताया कि, 7 जुलाई को उसका पुत्र दिनेश खेत से गांव जा रहा था। वह उसको सड़क तक छोड़ने साथ आया था। उसका पुत्र कातर बड़ी से जसरासर जाने वाली सड़क के किनारे गांव की तरफ जा रहा था। तभी एक बाइक चालक ने तेज व गफलत से बाइक चलाकर पुत्र के टक्कर मार दी, जिससे वह घायल होकर गिर गया। वह मौके पर पहुंचा तो बाइक सवार भाग गए। पुत्र को घायलावस्था में जसरासर अस्पताल लेकर आया। यहां से बीकानेर रेफर किया। बीकानेर पीबीएम ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।