RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के छतरगढ़ थाना क्षेत्र के रोजड़ी नहर की RD15 के पास की है जहा करीब 8 वर्षीय बालक पानी पीने के लिए नहर में उतरा था इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से बच्चा नहर में डूब गया, स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घंटो तलाश करने के बाद RD19 के पास बच्चे का शव मिला, छतरगढ़ पुलिस को ग्रामीणों ने दी सूचना, आगे की कारवाही जारी है।