RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की है। जहां एक बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम जीतू बताया जा रहा है। जिसकी मौत अनिश्चित मानी जा रही है। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह के अनुसार बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। बच्चे को अचेत अवस्था में पीबीएम अस्पताल लाया गया था, जिसको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ऐसे में मामला अभी अनिश्चित है। परिजनों ने पुलिस को किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं दी है। पुलिस ने रिपोर्ट देने के लिए कहा था, लेकिन मना कर दिया। ऐसे मामले को अनिश्चित मानते हुए पोस्टमार्टम करवाने के बाद मौत के कारणो का पता चलेगा। और साथ ही, अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई कि बच्चे को अस्पताल कौन लेकर पहुंचा था।
WhatsApp Group Join Now