RASHTRADEEP NEWS
मानसिक रूप से बीमार 35 वर्षीय एक युवक ने रानी बाजार स्थित अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया का रहने वाला ऋषभ सुराणा अपने घर से ताऊ से मिलने का कहकर निकला था। रानी बाजार भवानी अपार्टमेंट पहुंचा जहां उसके ताऊ रहते हैं। वह सीधे ही अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल पर पहुंच गया और उसने वहां से छलांग लगा दी। इतनी ऊंचाई से गिरने पर मौके उसकी पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।