Bikaner News
राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बीकानेर शहरवासियों को बड़ी सौगात दी है। शहर में सड़कों के निर्माण, नवीनीकरण और मरम्मत के लिए 6 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत करवाई गई है।
मंत्री गोदारा की अनुशंसा पर बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें सागर ग्राम पंचायत में बस स्टैंड से कुशला राम नायक एवं राधाकिशन कुम्हार के मकान होते हुए बाईपास तक सड़क निर्माण के लिए 81.75 लाख रुपये, बीकानेर पंचायत समिति से आरएसवी स्कूल और आकाशवाणी क्वार्टर वाली रोड पर रिपेयरिंग व रिकॉरपेटिंग के लिए 102.75 लाख रुपये, बीकानेर नर्सिंग होम से जगदंबा जूस सेंटर होते हुए गुडविल अस्पताल तक सड़क सुधार के लिए 104.72 लाख रुपये, रेगर समाज श्मशान भूमि से रविदास सर्कल होते हुए अशोक नगर तिराहा तक सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए 351 लाख रुपये और श्रीगंगानगर रोड पर 10वीं बटालियन आरएसी कैंपस में डामर सड़क निर्माण के लिए 30.16 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
मंत्री गोदारा ने कहा कि, इन कार्यों से बीकानेर शहर की सड़कों की स्थिति में सुधार होगा और यातायात सुगम बनेगा। उन्होंने बताया कि शहर में सड़कों के सुधार की मांग लंबे समय से थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।