Bikaner News Today
बीकानेर जिले के नाल थाना क्षेत्र स्थित बिहारी कॉलोनी में ड्यूटी पर तैनात असैनिक जवान की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई है, जो भारतीय वायुसेना के नाल स्टेशन पर असैनिक पद पर कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, घटना 19 जुलाई की रात करीब 9 बजे की है, जब संजय कुमार अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें तत्काल मिलिट्री अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे विपिन कुमार की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में नाल थाना प्रभारी विकास विश्नोई ने बताया कि प्रथम दृष्टया ब्रेन हैमरेज के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।