Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: कांग्रेस नेता की कार में लगी आग, हुआ बड़ा विस्फोट…
Image

बीकानेर: कांग्रेस नेता की कार में लगी आग, हुआ बड़ा विस्फोट…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर शहर कांग्रेस के महासचिव कांग्रेस नेता संजय आचार्य की कार में शनिवार देर रात अचानक आग भभग गई। बताया जा रहा है कि, सेटेलाइट अस्पताल के पास चलती कार में जब आग लगी तब खुद आचार्य कार चला रहे थे, लेकिन लोगों ने इशारा करके उन्हें रोक दिया। गनीमत रही कि समय रहते वो खुद बाहर आ गए।

आचार्य मुरलीधर व्यास नगर की ओर जा रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने कार के आगे आकर रुकने के लिए कहा। पहले तो आचार्य समझे नहीं लेकिन बाद में कार रोकने पर पता चला कि आग लग गई। जैसे ही आचार्य कार से बाहर निकले, आग टायर तक जा पहुंची, जिससे बड़ा विस्फोट भी हुआ। गनीमत रही कि तब तक कार रुक चुकी थी, अन्यथा असंतुलित होने से हादसा भी हो सकता था।

आचार्य ने बताया कि उनके बाहर निकलने से कुछ सैकंड्स के बाद ही कार में धमाका हो गया। आग आगे के हिस्से तक सीमित रही। मौके पर लोगों ने पानी डालकर आग को बुझा दिया। पता चला है कि शनिवार रात कार में अंदर ही कहीं शार्ट सर्किट हुआ, जिससे कार के बोनट में आग लगी। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्र हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *