Bikaner News
यह मामला बीकानेर जिले के नोखा के कानपुरा बस्ती का है। जहां बिजली का बकाया बिल के चलते कनेक्शन काटने गई JEN के साथ मारपीट करी। इस संबंध में JEN संदीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, जुगल भार्गव नाम के उपभोक्ता के बिजली का बिल बकाया था। जिसके चलते बिजली विभाग ने उसका कनेक्शन काट दिया। जिसके बाद जुगल भार्गव सिटी ऑफिस पहुंचकर JEN के साथ मारपीट करने लगा। ओर सरकारी कागजात भी फाड़ दिए। ओर कुछ कागजात अपने साथ लेकर निकल गया। साथ ही, JEN ने बताया कि आरोपी ने मुझे सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी भी दी । पुलिस ने धारा 132, 307, 333, 351 (2) सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।