Bikaner/ बीकानेर – यह कार्यवाही बीकानेर की Nokha पुलिस द्वारा कि गई है। जहां नशे के खिलाफ पुलिस ने आज दूसरी कार्यवाही करते हुए, अवैध स्मैक सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसमे 21.3 ग्राम स्मैक जब्त करी है। बता दें, जब्त की गई स्मैक की कीमत बार में लाखो की है। पुलिस ने आरोपी मालचंद उर्फ मनीष के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।