Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: करंट से ठेका कर्मचारी की दर्दनाक मौत, परिजनों ने विभाग पर लगाए गंभीर आरोप…
Image

बीकानेर: करंट से ठेका कर्मचारी की दर्दनाक मौत, परिजनों ने विभाग पर लगाए गंभीर आरोप…

Bikaner News Today

रविवार शाम बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के काकड़ा गांव में एक बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी की काम के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चिताना गांव निवासी दानाराम जाट (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो काकड़ा के ग्रिड सब-स्टेशन पर तकनीकी खराबी को ठीक कर रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब वे बिना बिजली लाइन बंद किए काम कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक तेज करंट की चपेट में आने से दानाराम मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जसरासर थाना प्रभारी, हल्का पटवारी भगवंत लोहार, और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए बीकानेर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

परिजनों का विरोध प्रदर्शन, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

सोमवार सुबह मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर धरना शुरू कर दिया और बिजली विभाग की घोर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि दानाराम से बिना सुरक्षा उपकरणों और लाइन कटवाए काम कराया गया, जो कि गंभीर लापरवाही का मामला है।

परिजनों की मुख्य मांगे:

  1. आश्रित परिवार को ₹50 लाख का मुआवजा
  2. परिवार के एक सदस्य को सरकारी/नियमित नौकरी
  3. ठेकेदार और बिजली कंपनी पर IPC की धाराओं में मुकदमा
  4. संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई

इस हादसे ने बिजली विभाग के कार्यप्रणाली और ठेकेदार की जिम्मेदारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह पहला मामला नहीं है जब कर्मचारियों से बिना सेफ्टी गियर और लाइन बंद किए कार्य करवाया गया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *