Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: विद्यालय में भ्रष्ट निर्माण, विधायक की सख्ती के बाद मौके पर जांच टीम…
Image

बीकानेर: विद्यालय में भ्रष्ट निर्माण, विधायक की सख्ती के बाद मौके पर जांच टीम…

Bikaner News Today

बीकानेर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समन्दसर में घटिया निर्माण को लेकर उठे सवाल अब हकीकत में बदलते नज़र आ रहे हैं। सोमवार को ग्रामीणों व स्थानीय विधायक ताराचंद सारस्वत के दबाव के बाद समसा विभाग की टीम ने विद्यालय का दौरा किया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की।

इस दौरान AEN राजाराम सोनी और JEN मदन गोपाल गोयल ने विद्यालय भवन की गहन जांच की। निरीक्षण में कई अनियमितताएं उजागर हुईं। जिसके बाद विधायक सारस्वत ने भ्रष्ट तंत्र पर नाराजगी जताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

पूरा ढांचा फिर से बनेगा, AEN ने माना ठेकेदार दोषी

AEN ने रिपोर्ट में साफ किया कि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने ठेकेदार को दोषी मानते हुए पूरी छत सहित स्ट्रक्चर को दोबारा निर्माण कराने की सिफारिश की है, और इस संबंध में विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है।

प्राचार्य और ग्रामीणों की शिकायतें साबित हुईं सही

विद्यालय की प्रधानाचार्य पुष्पा कोली ने मौके पर बताया कि उन्होंने पहले भी विभाग को कई बार घटिया निर्माण की शिकायतें दी थीं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आज जांच में उनकी चिंताएं सही साबित हुईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी इस मुद्दे पर सशक्त विरोध जताया।

इस दौरान मांगीलाल गोदारा (पूर्व अध्यक्ष, राज. डूंगर महाविद्यालय), भारूराम तर्ड़, मामराज गोदारा, नोरतराम शर्मा, श्योपत गोदारा, हंसराज आंवला, रेवन्त राम भादू सहित कई जागरूक ग्रामीण मौजूद रहे।जिन्होंने इस कार्रवाई को न्याय की दिशा में पहला कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *