RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के लूणकरणसर के मलकीसर छोटा की है। जहां अचानक पशुओं के बाड़े में आग लग गई। आग लगने से बाड़े में खड़ी गाय की मौत हो गई। ओर पांच क्विंटल चार जलकर राख हो गया। आग रामूगर पुत्र साहबगर के कच्चे मकान के पीछे बने पशुओं के बाड़े में लगी थी।
घटना के जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया। साथ ही, मौके पर सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र सारस्वत भी पहुंचे कर किसान परिवार को आर्थिक सहयोग के लिए भरोसा दिलाया। ओर मोके की रिपोर्ट पटवारी को भेजी गई है। फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल सका कि आग कैसे लगी।