RASHTRADEEP NEWS
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकसित भारत के संकल्प से प्रभावित होकर श्री डूंगरगढ़ शहर माकपा अध्यक्ष रामेश्वर लाल बाहेती, कैलाश बाहेती कांग्रेस पार्षद पूर्व प्रत्याशी अशोक भार्गव, चांद रतन राठी व पवन राठी ने भाजपा कार्यालय आकर विधायक ताराचन्द सारस्वत व मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत के सान्निध्य में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


इस अवसर पर उपाध्यक्ष मांगीलाल राठी, शहर महामंत्री महेश राजोतिया, सुरेन्द्र चूरा, संजय शर्मा, रजनीकांत सारस्वत,भवानी प्रकाश तावनिया, पवन इंदौरिया, अशोक महावर, गौरीशंकर तंवर,रजत आसोपा, तरुण छापोला, संदीप कायल, मांगीलाल तापड़िया, सुशील डागा, शिव मूंधड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थी।