🟢 Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगई की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। आरोप है कि कैंपर गाड़ी में सवार कुछ लोग अचानक एक परिवार पर टूट पड़े। पहले तो घर में टक्कर मारकर खिड़की तोड़ी, फिर अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की।
परिवादी के अनुसार आरोपियों ने उसकी पत्नी को बेरहमी से पीटा और गले से करीब 20 ग्राम की सोने की चेन छीन ली। इतना ही नहीं, बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी और धमकी दी कि रुपये नहीं देने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा।
इसी दौरान आरोपियों ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का भी सनसनीखेज कांड किया। घटना के बाद पीड़ित सीधे थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल तुलसीराम को सौंपी है।