Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: स्क्रीन शेयर के जरिए लाखो की साइबर ठगी…
Image

बीकानेर: स्क्रीन शेयर के जरिए लाखो की साइबर ठगी…

Bikaner Cyber Crime News

डिजिटल युग में जहां तकनीक आमजन का जीवन आसान बना रही है, वहीं साइबर अपराधी भी नए-नए हथकंडों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला बीकानेर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति से स्क्रीन शेयर एप के माध्यम से 1.88 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भगत सिंह कॉलोनी निवासी प्रभुराम जाट ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित का कहना है कि 23 जून को किसी अजनबी ने स्क्रीन शेयर एप के जरिये मोबाइल का एक्सेस लेकर खाते से पैसे निकाल लिए। देखते ही देखते उसके खाते से ₹1,88,000 रुपये उड़ाए जा चुके थे।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती पड़ताल में यह मामला फिशिंग और रिमोट एक्सेस फ्रॉड का प्रतीत हो रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या ऐप को डाउनलोड करते समय सतर्कता बरतें। स्क्रीन शेयरिंग या रिमोट एक्सेस एप्स का उपयोग केवल भरोसेमंद स्रोतों के लिए करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *