Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन का चार दिवसीय व्यापार बंद का आव्हान…
Image

बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन का चार दिवसीय व्यापार बंद का आव्हान…

Bikaner Business News

बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन ने राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ Jaipur के आव्हान पर राज्य में विभिन्न मांगों को रखते हुए 23 फरवरी से 26 फरवरी तक अपनी मीलें बंद रखने का आव्हान किया है।

एसोसिएसन के सचिव अशोक गहलोत ने बताया कि, कोरोना काल में लगाए गये कृषक कल्याण फीस को समाप्त करवाने तथा आम आदमी की दाल-रोटी दलहन व गेंहूं पर मंडी शुल्क को कम करवाने व दुसरे राज्यों की उपज को राज्य में लाने पर लगाए जाने वाले मंडी शुल्क को पडौसी राज्यों की तर्ज पर समाप्त किये जाने तथा साथ ही वह मांगें भी जो राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ के मांग पत्र में शामिल हो। राज्य सरकार से इन सभी मांगों को पूरी करवाने के लिए बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन के सभी सदस्य व्यापार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *