Bikaner News
बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें हनुमानगढ़ निवास हाल बीकानेर रामपुरा बस्ती निवासी राजेन्द्र भाटी ने अपनी पुत्री पुष्पा की संदिग्ध मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
याचक ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, पुष्पा ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी साजिशन हत्या की गई है। पुष्पा के पति प्रदीप कुमार निवासी किसमीदेसर और जेठानी निरमा पत्नी कैलाश गहलोत उसे लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने एकराय होकर षड्यंत्रपूर्वक पुष्पा की हत्या कर दी। गंगाशहर पुलिस ने आरोपों के आधार पर दोनों नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।