Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: बंद मकान से बुज़ुर्ग दंपती के शव बरामद, मचा हड़कंप…
Image

बीकानेर: बंद मकान से बुज़ुर्ग दंपती के शव बरामद, मचा हड़कंप…

Bikaner News

बीकानेर शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सेक्टर 4/11 स्थित एक बंद मकान से बुज़ुर्ग दंपती के सड़ी-गली हालत में शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान 75 वर्षीय गोपाल वर्मा और उनकी पत्नी निर्मला वर्मा के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले दो-तीन दिनों से दंपती नजर नहीं आ रहे थे और उनका दरवाजा भी बंद था। अनहोनी की आशंका के चलते पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा खोला गया तो अंदर दोनों के शव मिले, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि मृतक दंपती का बेटा नोएडा में कार्यरत है जबकि एक और बेटा विदेश में निवास करता है। दंपती घर में अकेले रहते थे। प्रारंभिक तौर पर मामला प्राकृतिक मौत का माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *