RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के श्रीकोलायत कपिल सरोवर की है। जहां आज दोपहर युवक-युवती के शव तैरते हुए मिले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवा कर मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे के करीब किसी ने कपिल सरोवर में दो शव तैरते देखे तो हाथो हाथ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से शवों को बाहर निकला। गौ घाट पर मिले शव को आईडी के आधार पर शिनाख्त कर परिवार को सूचना दे दी गई है।
इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को श्रीकोलायत के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि युवक-युवती के अलग अलग थानों में गुमशुदगी पहले से दर्ज है। अब दोनों वहा कैसे और क्यों पहुंचे ये पुलिस जांच में सामने आएगा।