RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के नोखा के हिम्मटसर ग्राम पंचायत की है। जहां दिनदहाड़े सरपंच प्रतिनिधि पर फायरिंग करी गई। इस घटना को लेकर सरपंच प्रतिनिधि रिछपाल बिश्नोई ने नोखा थाने में सोमवार शाम को आधा दर्जन लोगों के खिलाफा रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, में तीन ओर अन्य के साथ नोखा पुलिस थाना में पूर्व में हुए दर्ज मुकदमें के सम्बन्ध में गया थे। वहां से जब वापिस हिम्मटसर लोट रहा था, तब क्रेटा गाड़ी में सवार होकर ज्योंही सोमलसर गांव से आगे अणखीसर फांटा टोल नाका के पास क्रेटा गाड़ी व केम्पर गाड़ी में सवार लोगों ने उनकी गाड़ी पर फायर किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए ओर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करदी है।