RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर शनिचर मंदिर के पास सुजानदेसर में 7 जून की शाम की है। जहां बाइक पर जा रहे चाचा-भतीजे पर चाकू से हमला किया। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में केसरिया मंदिर के पास सुजानदेसर के रहने वाले रामदयाल पुत्र किशन ने प्रेमरतन पुत्र छोटूलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने भतीजे के साथ बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। ओर वे दोनो गाड़ी से गिर गए और प्रार्थी बेहोश हो गया। इस हमले में उसके हाथ पर चोटे आयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।