RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के नोखा के पांचू गांव के सैनिक रामस्वरूप की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध मौत के मामले में सैनिक को शहीद का दर्जा दिलाने के साथ ही समस्त परिलाभ और आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग को लेकर लगातार दूसरे दिन भी म्यूजियम सर्किल पर धरना और जाम जारी रहा।
इस दौरान जिला प्रशासन के साथ दूसरे दिन भी प्रदर्शनकारियों की वार्ता विफल रही। दरअसल जिला प्रशासन से हुई वार्ता में आंदोलनकारियों ने दो टूक केवल अपनी मांग को लेकर बात कहते हुए साफ कर दिया कि इससे कुछ कम मंजूर नहीं। धरने में शामिल कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि शहीद का दर्जा दिलाने और आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति के साथ ही सैनिक कल्याण अधिकारी के निलंबन की मांग है।
वहीं, हरियाणा चुनाव प्रचार में गए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से नोखा के पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने करनाल में मुलाकात की और इस मुद्दे को लेकर परिजनों की मांगों पर समर्थन जताते हुए जल्द निराकरण के लिए प्रयास की बात कही।
बताया जा रहा है की, अब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और चूरू सांसद राहुल कसवां भी धरने में शामिल होने के लिए बीकानेर पहुंच सकते हैं। वहीं, आज नोखा विधायक सुशील डूडी, पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल, कांग्रेस जिला महासचिव तोलाराम सियाग सहित अन्य नेता करने पर बैठे हैं। परिजनों की ओर से मांग के पूरा नहीं होने तक पार्थिव देह लेने से इनकार करने के बाद अभी तक सैनिक रामस्वरूप की देह आर्मी एरिया में ही है।