Bikaner News
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार में सोमवार को कंस्ट्रक्शन को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई इस मारपीट में कुल 11 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। घायलों को तत्काल पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इस संघर्ष में मनीष सोलंकी, किसन, मोहित, लक्ष्मी, हंसराज, विजया, विष्णु, मंजू, गुड़िया, हड़मान समेत कई लोग घायल हो गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है।