Bikaner News
बीकानेर जिले के रासीसर गांव के पंचायती बास में रविवार शाम एक मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। खेत में गाय चले जाने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति को जमीन पर घसीटा गया और उसके बाद कुल्हाड़ी से हमला किया गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रासीसर निवासी शंकरलाल ने नोखा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें उसने रामस्वरूप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शंकरलाल का कहना है कि उसकी गाय गलती से रामस्वरूप के खेत में चली गई, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान रामस्वरूप ने उसे पकड़कर जमीन पर पटक दिया, घसीटा और मारपीट की। यही नहीं, हमलावर ने कुल्हाड़ी से उसके पैर पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।