Bikaner News Today
बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में सड़क हादसों पर लगाम कसने के लिए अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक सुधार के निर्देश जारी किए गए।
जैसलमेर रोड से अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम
कलेक्टर ने एनएचएआई अधिकारियों को दो टूक कहा कि जैसलमेर रोड पर अतिक्रमण किसी भी हाल में शनिवार और रविवार को हटाया जाए। पुलिस बल और नगर निगम की पूरी सहायता मिलेगी। चेतावनी दी गई कि यदि लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
भारतमाला पर ट्रकों की मनमानी खत्म: चालान होगा ऑनलाइन
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने भारतमाला परियोजना के तहत ढाबों पर खड़े ट्रकों से हो रहे हादसों का मुद्दा उठाया। इस पर एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि कैमरे जल्द ही एक्टिव होंगे, जिससे रोड पर खड़े वाहनों का ऑनलाइन चालान शुरू किया जाएगा।
डूंगरगढ़ रोड और पीबीएम के आगे भी होंगे बदलाव
डूंगरगढ़ रोड पर ब्लैक स्पॉट ठीक करने और डिवाइडर की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर पीडब्ल्यूडी की सुस्ती पर कलेक्टर ने नाराज़गी जताई और कहा कि इस बाबत एसीएस पीडब्ल्यूडी को डीओ लेटर लिखा जाएगा। वहीं, पीबीएम अस्पताल के आगे ढाबों और अवैध पार्किंग पर भी सख्ती का आदेश दिया गया है।
शहर में भारी वाहनों की एंट्री होगी बंद
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के चारों ओर छह नाके बनाए जाएंगे, जहां से भारी वाहनों की एंट्री को रोका जाएगा। बीडीए को निर्देश दिए गए कि मुख्य मार्गों पर बोर्ड लगाकर चेतावनी दी जाए।
अन्य प्रमुख निर्देश
हल्दीराम प्याऊ, रिड़मलसर और नापासर चौराहे पर हाई मास्क लाइट लगाई जाए। ट्रैफिक सुधार के लिए नगर निगम, यातायात पुलिस और बीडीए में समन्वय मजबूत किया जाए।
इस बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर डॉ. अपर्णा गुप्ता, एडीएम सिटी रमेश देव, आरएसआरडीसी की पीडी शिल्पा कच्छावा, डीटीओ भारती नथानी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नरेश निर्वाण सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।