RASHTRA DEEP NEWS
घग्घर नदी के गुल्लाचिक्का हेड पर लगातार बढ़ रही पानी की आवक ने क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि अभी तक हनुमानगढ़ में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन घग्घर नदी में पानी का प्रवाह तेज होने से प्रशासन गुरुवार को भी हाई अलर्ट मोड पर रहा। बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर निपटने के लिए प्रशासन, जल संसाधन विभाग और नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैदी से आवश्यक तैयारी करने में जुटे हुए हैं।
जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार सिहाग, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी व जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरड़ा खुद मोर्चा संभालते हुए लगातार मौका निरीक्षण कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। गुरुवार को घग्घर नदी के गुल्लाचिका हेड पर 84 हजार क्यूसेक से अधिक पानी चल रहा था।हालांकि शाम को आई रिपोर्ट में 65 हजार क्यूसेक के आसपास पानी बताया गया है। इस स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार सियाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराने वाली कोई बात नहीं है, बस सतर्क रहिए। वहीं, कलेक्टर ने टिब्बी, हनुमानगढ़ और पीलीबंगा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों की छुट्टियां कर दी। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी लगातार नजर रखे हुए है। हरियाणा और पंजाब के अधिकारियों के साथ भी हम लोग ने समन्वय बैठा रखा है। हर तीन घंटे में पानी की स्थिति की जानकारी हम ले रहे है।
उन्होंने कि हनुमानगढ़ में आज शाम तक पानी आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जो बुजुर्ग लोग या फिर छोटे बच्चे अपने सुरक्षित स्थान पर जाना चाहते है तो जा सकते है। इसमें किसी को प्रशासन की मदद की जरूरत पड़े तो मदद ले सकते हैं, प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है। इसके अलावा खतरे वाले स्थानों से प्रशासन ने पहले मवेशियों को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा अस्पतालों में भी दवाई से लेकर स्टाफ की पूरी व्यवस्था कर दी गई ताकि आपत स्थिति से निपटा जा सके।