Bikaner Breaking
  • Home
  • Uncategorized
  • बीकानेर: खेल के स्टेडियम में नशे का खेल…
Image

बीकानेर: खेल के स्टेडियम में नशे का खेल…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर शहर में नशे ने अपना कब्जा कर लिया है। बता दे कि छोटे छोटे बच्चे जिनके खेलने कूदने की उम्र है वो बच्चे आज इन जान लेवा नशा कर रहे है। जो इनका ओर इनके परिवार का पूरा जीवन बर्बाद करदेगा पर फिर भी अपने आनंद के लिए यह बच्चे ओर युवा नशा का सेवन करते है।

इन सब के बीच बीकानेर के कुछ युवाओं ने बीकानेर को नशा मुक्त करने की आवाज उठाई है। जिसके चलते लगातार कोई ना कोई एक्टिविटी बीकानेर शहर में की जा रही है। जैसे बीते कुछ दिन पहले इन युवाओं ने पुष्करण छात्रावास में नशे के खिलाफ सफाई ओर हनुमान चालीसा का पाठ किया था। ओर बड़ी मात्रा में फाइल पेपर ओर इंजेक्शन मिले थे।

भगवान सिंह मेड़तिया ने बताया स्टेडियम नशे का अड्डा बन चुका है बीकानेर को उड़ता बीकानेर नही बनने देंगे। खेल के मैदान में खिलाड़ी तैयार होते है पर यहा तो नशेडियो ने अपना अड्डा बना लिया है युवाओं की टोली ने स्टेडियम के पेवेलियन में बने शौचालय रूम की सफाई करी, जहां बड़ी मात्रा में फाइल पेपर सिरिंज इंजेक्शन मिले। युवाओं ने इनकी कीकर, झाड़ियों सहित सभी की सफाई करी।

अभियान से जुड़े वेद व्यास ने बताया अभियान में स्टेडियम के बास्केट बॉल, क्रिकेट ओर तीरंदाजी के खिलाड़ियों ओर उनके कोच ने भी बीकानेर को नशा मुक्त करने का अपना योगदान दिया। इस दौरान सदर थानाधिकारी कुलदीप चरण के साथ पूरे स्टेडियम का निरीक्षण किया। ओर इस दौरान खेल अधिकारी से भी बात करी कि करणी सिंह स्टेडियम अब नशेडियों का अड्डा ना बने।

युवाओं की टोली रोजाना बीकानेर मे नशे को रोकने के लिए जागरूकता लाने के लिए नशेडिय़ों के स्थानों पर जाकर नशे करने वाले बच्चों को समझती और नशे का नुकसान बताती है। सफाई अभियान में कर्ण प्रताप सिंह (केप्सा), जितेंद्र सिंह ,जसराज सिंवर, तेजू मेलिया, विक्की पुरोहित, गिरधर जोशी, सेठी किराडू,गजेंद्र सिंह भाटी, ऋषि पारीक इत्यादि युवा बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *