RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर पुलिस के द्वारा विभिन्न मामलों में जब्त किए गए नशीले पदार्थो के खिलाफ आज कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दोरान एसपी तेजस्विनी गौतम, शहर-ग्रामीण अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक, आईपीएसम रमेश सहित विभिन्न थानों के थानाधिकारी भी मौजूद रहें। बीकानेर पुलिस ने करीब 327 मामलों में पकड़े गए नशीले पदार्थो को भट्टी डालकर जला कर नष्ट कर दिए।
बताया जा रहा है कि, 14 हजार किलो अवैध डोडा पोस्त,12 हजार किलो अफीम के पौधे, 38 किलो गांजा, 884 ग्राम स्मैक, 557 ग्राम एमडी, 55 ग्राम एमडीएमए के सहित करीब 60 हजार नशे की टेबलेट को नष्ट करी गई। अगर इन सभी की बाजार में कीमत लगाए तो 1 करोड़ है।