RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के पंचशती सर्किल पर 10 अगस्त की शाम को करीब 7 बजे के आसपास की है। जहां फिल्मी स्टाइल में गाडिय़ां घुमाने ओर भाई-बहन के साथ मारपीट कर पैसे लूटने का आरोप लगाया । इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में वृंदावन एनक्लेव की रहने वाली ममता गिरी पुत्री किशन गिरी ने नरेश विश्रोई, मुकेश विश्रोई, मुलचंद, इरफान व 3-4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि, वह अपने भाई के साथ ऑफिस जा रही थी। इसी दौरान आरोपित गाडिय़ां लेकर आए और उसकी गाड़ी के पीछे से टक्कर मारी। जिसके बाद आरेापित ने एक गाड़ी पीछे और एक गाड़ी प्रार्थिया की गाड़ी के आगे लगा दी और शीशे तेाड़ दिए। आरोपित उसके साथ मारपीट करने लगे तब जैसे-तैसे भागकर जान बचाई। जिसके बाद आरोपित ने प्रार्थिया की गाड़ी में रखे कागजात और करीब 17 हजार रूपए लुट कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।