RASHTRADEEP NEWS
आज बीकानेर जिले के पीबीएम अस्पताल के इमरजेंसी के सामने अचानक अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि, एक एम्बूलेंस पर वार करके उसको नुकसान पहुंचाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दो जनों में कहासुनी हो गई। नवलगढ़ झुंझुनू निवासी सुनील जो अभी वार्ड नं 58 के क्वार्टर में रहते हैं। बादनूं निवासी सुभाष एंबुलेंस चलाता है। इन दोनो के बीच कहासुनी हो गई। जिसके चलते सुभाष की एंबुलेंस अस्पताल के आगे खड़ी थी। अचानक टैक्सी चालक ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि, सुभाष और टैक्सी चालक के बीच कुछ देर पहले पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई। जिसको लेकर गुस्से में टैक्सी चालक ने कुल्हाड़ी से एंबुलेंस के आगे के शीशे पर वार कर दिया। इस दौरान एंबुलेंस चालक अपनी जान बचा कर मौके से भगा गया। इसको देख पूरे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई।