RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के गंगाशहर के नखत बन्ना मंदिर के पास की है। जहां शनिवार देर रात दो भाईयों के आपसी विवाद के दौरान एक गोली चल गई।
बताया जा रहा है की, कुम्हारों के मोहल्ला निवासी मोहन कुमार और उसके बुआ का बेटा रेवतंतराम के बीच कहासुनी हो गई। जिसके चलते रेवंतराम ने मोहन पर फायरिंग कर दी। सूत्रों के अनुसार गोली युवक के पसलियों में फसी हुई है। घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में लग गई। बता दे रोपी रेवंतराम घटना के बाद फरार है। फिलहाल अभी तक गोली मारने का कारण भी नही पता चल पाया है।