RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले में गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह तक बारिश का दौर जारी है। इस बीच जिला कलेक्टर के आदेश पर शुक्रवार को सभी स्कूलों, कोचिंग, आंगनबाड़ीमें अवकाश की घोषणा कर दी गई है। हालांक टीचर्स को स्कूल जाना पड़ेगा।
उधर, बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में बारिश के बाद फॉल सिलिंग गिर गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। वही, लूणकरनसर के गांव में जहां कच्चा मकान गिरा गया और बीकानेर के श्रीरामसर क्षेत्र में पक्के मकान में बड़ी दरार आ गई है। श्रीकोलायत के गांवों में तो इतना पानी पहुंच गया है कि फसलें तक बर्बाद हो गई है।
मौसम विभाग ने बीकानेर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। अभी भी संदेश दे रहे हैं कि अगले कुछ घंटों तक बारिश हो सकती है। बीकानेर के साथ ही नोखा, लूणकरनसर, खाजूवाला, पूगल, छत्तरगढ़, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत में भी जमकर बारिश हुई है।