RASHTRA DEEP NEWS BIKANER। श्रीडूंगरगढ़, राजस्थान के लोकप्रिय सांसद सीपी जोशी को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान का प्रदेशाध्यक्ष बनने पर भाजपा श्रीडूंगरगढ़ देहात मंडल के नवनियुक्त संयोजक महेन्द्र सिंह लखासर के नेतृत्व में पूनरासर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर,पटाखे छोड़कर खुशियां मनाई तथा सीपी जोशी को पार्टी का मजबूत स्तम्भ बताते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया । इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री जगदीश पारीक,लालूराम नायक, रणवीर सिंह, ओम नाथ पूनरासर, लाला राम जी ज्यानी, बेगनाथ ज्यानि, मुनि नाथ, मुरलिधर पारीक, कोढाराम चाहर,लालचंद लखासर, मघाराम ,हुकमाराम, महावीर, नारायण नाथ ज्यानी,गोपाल सिंह , परम वीर सिंह,नारायण सिंह तंवर,मानवेंद्र तंवर,हीरा पुरी आदि कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर,पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई ।