RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तीन सूची जारी करदी है। अब कांग्रेस की चौथी सूची का काउंटडाउन शुरू हो गया है, सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की कुछ सीटों पर पेंच फंसने के कारण लिस्ट को होल्ड रखा जा सकता है। बीकानेर पश्चिम में सामान्य को टिकट मिलने से पूर्व में ओबीसी को टिकट दिया जा सकता हैं, ताकि उसका फायदा पश्चिम में भी मिल सके,
बीकानेर पूर्व की सीट पर भी पेंच फसा हुआ है। बीकानेर पूर्व सीट से कुशल दुगड़, अनुज मोदी दावेदारी कर रहे हैं, पर अभी तक सूत्रों कि माने तो यशपाल गहलोत इस टिकट के मुख्य दावेदार माने जा रहे हैं । पिछले चुनाव में कांग्रेस ने यशपाल गहलोत को बीकानेर शहर की पूर्व और पश्चिम दोनो विधानसभा से टिकट मिली पर किसी कारण से टिकट कट गई। गहलोत पिछले कई सालों से लगातार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी है। सूत्रों को अनुसार इस बार बीकानेर पूर्व से यशपाल गहलोत की टिकट पक्की मानी जा रही। और बीकानेर पूर्व में ओबीसी वोट बहुत बड़ी संख्या में है। गहलोत भी ओबीसी समुदाय से आते है और उनकी बीकानेर के ओबीसी समुदाय में अच्छी पकड़ भी है।