Bikaner Accident News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मोमासर बास में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक मालाराम, मोमासर बास निवासी थे, जो बाइक से निकटवर्ती गांव धोलिया किसी कार्य से जा रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई थीं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है।