Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: करोड़ो में आया बिजली का बिल, परिवार के उड़े होश…
Image

बीकानेर: करोड़ो में आया बिजली का बिल, परिवार के उड़े होश…

Bikaner News: करोड़ो में आया बिजली का बिल, परिवार के उड़े होश

बीकानेर जिले के Nokha के पीपली चौक निवासी दाल मिल कारोबारी नवीन भट्टड़ के घर पर 14 फरवरी को 29 करोड़ का बिजली बिल आया। जिससे देख परिवार के परिवार के होश उड़ गए। घर में छह किलोवाट का सोलर प्लांट भी लगा हुआ है। जिसके कारण बिजली का बिल हर महीने करीब हज़ार रुपये के आस पास ही आता है। इस घर का बिजली कनेक्शन मोहनलाल रामलाल (दादा) के नाम का है।

बताया जा रहा है कि, परिवार अपने 5-6 महीने का एक साथ ही बिल पेमेंट करते रहे हैं। ऊर्जा मंत्री Hira Lal Nagar का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए ही इस पूरे प्रकरण की जानकारी मिली इसको लेकर विभाग के अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं किस स्तर पर चूक हुई है इसकी भी जांच की जा रही है। इस बीच पूरा मामला सामने आने के बाद अब विभाग में खलबली मची हुई है। मंत्री का बयान सामने आने के बाद विभाग के अधिकारियों ने फौरन कार्रवाई करते हुए नई राशि का बिल भी अपडेट कर दिया है. उपभोक्ता नवीन के परिवार को 2,847 रुपये का बिल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *