Bikaner News
बीकानेर जिले के छतरगढ़ बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में विद्युत विभाग के कर्मचारी कृष्णलाल जाट ने छतरगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार, घटना 28 फरवरी की है जब कृष्णलाल जाट विभागीय कार्य से गए हुए थे। इसी दौरान चक 1 एमएलके घड़साना निवासी मुकेश कुमार, कृष्ण, नंदू, जगदीश सहित 30-40 अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद विभागीय कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।