RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के पवनपुरी रोड की है। जहां मंगलवार की सुबह कार पर बिजली का पोल टूटकर गिर गया। जिसके चलते कार में सवार लोगों का बड़ा नुकसान हो गया। कार के शीशे टूट गए और कार क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि, ड्राईवर बजरंग सोनी स्कूली बच्चे आदित्य गुप्ता को स्कूल छोडने जा रहा था। इसी बीच यह हादसा हो गया। मौके पर आसपास के लोग पहुंच कर दोनों को बाहर निकला। घटना की सूचना मिलते ही व्यास कॉलोनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गनीमत रही कि कार में सवार लोगों को बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार के शीशे टूट गए और जिस जगह पोल गिरा, वहां कार का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बता दे, नगर निगम की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ, जिसमें ड्राईवर को चोट आई और कार को नुकसान हुआ। यह जो पोल टूटा है वह नीचे से पूरी तरह कट चुका था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।