RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के खाजूवाला के चक 43 के जेडी की है। जहां 11 सितम्बर को जानवरों को खेत में चराने से मना करने पर लाठियों से मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी। इस सम्बंध में खाजूवाला पुलिस थाने में काशीराम पुत्र सुरजाराम जाट ने अकरम पुत्र नमण खां, हनीफ खां पुत्र यासिन खां, फारूख पुत्र अनवर, सरफदीन पुत्र मो.खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, खेत में ग्वार की बिजाई की हुई थी। जिसमें आरोपी की भेड़े चरने के लिए आ गई। जब उसने भेड़ों को खेत में चराने से मना किया तो आरोपि ने धमकी देते हुए कहा कि रुक अभी देखते है। शाम को जब याचक अपने पोते के साथ खेत में था। इसी दौरान आरोपि लाठिया लेकर आया और मारपीट शुरू कर दी। जब याचक का पोता चिल्लया तब पडोसी आ गया और इसी दौरान आरेापि भाग गए। मारपीट के दौरान आरोपि ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसकी झोपड़ी में आग लगा दी और सोने का मादलिया तोड़कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।