Bikaner/बीकानेर
यह घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ की है। जहां मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में आड़सर बास निवासी भुरनाथ सिद्ध ने सांवतनाथ, कोजनाथ, संतोषदेवी, उदरामनाथ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने कहा, एकराय होकर आए आरोपी घर में घुसे और गला पकड़कर मारपीट करने लगे। साथ ही, उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।