RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के नोखा का है। जहां 4 नवंबर को हथियारों से लेस होकर घर में घुस कर परिवार को दी जान से मारने की धमकी। इस संबंध में पींपली चौक निवासी नेमचंद बजाज ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, में घर की बालकॉनी में खड़ा था तभी दो बिना नंबर प्लेट की पिकअप और एक बोलेरो आकर घर के आगे रुक गई। पिकअप चालक ने तेज गति से टकर मारकर घर का गेट ओर ग्रेनाइट पिलरों को तोड़ दिया। ओर साथ ही, खिडक़ी पर लगे कांच भी तोड़ दिए। यह गाड़ी अरुण भांभू गांव मान्याणा चला रहा था, जिसमें चार आदमी बैठे थे। दूसरी गाडिय़ों में 4-4 आदमी बैठे थे। एक गाड़ी से 3-4 आदमी उतर कर घर के अंदर आ गए और ऊपर लगे गेट को जबरदस्ती खोलने लगे। जब ऊपर से आवाज दी को अरुण भांभू ने पिस्तौल निकल ली और जान से मारने की धमकी दी। ओर साथ ही, नीचे से इन्होंने पत्थर फेंके। बता दे, रंजिश के चलते अरुण के खिलाफ पहले से मामला दर्ज करवाया हुआ था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।