Bikaner Crime News
बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट कर उसके घर से नकदी और जेवरात ले जाने का मामला सामने आया है। घटना बाबोसा मंदिर के पीछे की बताई जा रही है।
पीड़िता के अनुसार, घड़सीसर रोड निवासी मनी, राधे भार्गव, रवि माली, पंकज स्वामी और मुकुल सेवक जबरन उसके घर में घुसे। आरोप है कि आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर भीतर घुसते ही महिला पर हमला कर दिया। सिर पर वार कर लाठियों से पीटा और आंगन में गिरा दिया।
पीड़िता का कहना है कि, आरोपियों ने उसके गले से सोने का मंगलसूत्र व चैन तोड़ ली। इसके बाद कमरे में घुसकर अलमारी से कानों के झुमके और 30 हजार रुपये नकद भी निकाल लिए। जाते-जाते घर के बाहर खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।