Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: Eureka Institute of Science ने एक बार फिर 10 बोर्ड में लहराया अपना परचम…
Image

बीकानेर: Eureka Institute of Science ने एक बार फिर 10 बोर्ड में लहराया अपना परचम…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर की Eureka Institute of Science 10 बोर्ड के परिणाम में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके तहत 100% परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ है। संस्थान में 04 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक प्राप्त किए है। जिसमें आलिया ने सर्वाधिक 96.00% अंक प्राप्त किये तथा यश्वी सोनी 94.83%, दिव्यांश सोनी 92.50%, चेष्ठा शर्मा 90.00% के साथ अन्य छात्र छात्राओं का भी बेहतरीन परिणाम रहा।

संस्थान के संस्थापक अंशु कपूर ने इसका श्रेय अपनी फैकल्टी और मैनेजमेंट टीम को दिया। उन्होंने बताया कि Eureka Institute of Science 03 अप्रैल 2013 से लगातार उत्कृष्ट परिणाम दे रहा है। Eureka Institute of Science विशेष रूप से JEE/NEET और फाउंडेशन क्लासेज के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है।

Eureka Institute of Science में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र/छात्रा संस्थान परिसर में आकर बात कर सकते है या इनके नम्बर 9784522180, 8432253787 पर संपर्क कर सकते हैं। इनका पता है- विशाल मेगा मार्ट के पास, त्यागी वाटिका, जेलवेल, बीकानेर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *