Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: मां की ममता भी न बचा सकी मासूम की जान, डूबने से दोनों की दर्दनाक मौत…
Image

बीकानेर: मां की ममता भी न बचा सकी मासूम की जान, डूबने से दोनों की दर्दनाक मौत…


Bikaner News

बीकानेर जिले के हदां थाना क्षेत्र के खिंदासर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चार वर्षीय बेटे को बचाने के प्रयास में मां ने टांके में छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों की डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, खिंदासर निवासी भंवरी देवी (25) पत्नी प्रेमाराम का बेटा राकेश खेलते-खेलते अचानक पानी के टांके में गिर गया। बेटे को डूबता देख भंवरी देवी ने बिना देर किए खुद को टांके में झोंक दिया ताकि वह अपने लाल को बचा सके। लेकिन गहराई और पानी की अधिकता के कारण मां-बेटे दोनों की जान नहीं बच सकी।

इस हादसे की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मृतका के ससुर जसवंत ने हदां थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर छा गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा पूरे इलाके को झकझोर देने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *