RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ की है। जहां डिग्गी में गिरने से किसान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में भाई श्रवण सिंह ने मृग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
बताया जा रहा है कि, किसान करणी सिंह राजपूत अपने खेत में पानी दे रहा था। इसी दौरान डिग्गी के पास उसका पैर फिसल गया और सीधे डिग्गी में गिरा गया। बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन निकल नहीं सका। ओर पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।